कुशीनगर : अन्तर्जनपदीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, 15 लाख का माल बरामद

पडरौना, कुशीनगर : जिले के अहिरौली बाजार, हाटा, स्वाट व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयासों की बदौलत जनपद में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो अभियुक्त सोनार हैं, जो चोरी के आभूषण खरीदते थे। अभियुक्तों के पास से चोरी गया अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।

एसपी संतोष कुमार मिश्र ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनका एक पेशेवर संगठित गिरोह है, जिसका सरगना जमालुद्दीन पुत्र रिसाद उर्फ इरसाद अली है। यह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से जनपद कुशीनगर व आस-पास के जनपदों में दिन के समय सर्राफा दुकानों, कपड़ा दुकानों व सुनसान मकानों की रैकी करते हैं तथा रात्रि में सेंधमारी या खिड़कियां उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

चोरी का सामान सर्राफा कारोबारियों को बेच देते हैं। पूछताछ के दौरान यह भी संज्ञान में आया है कि जमालुद्दीन अवैध धन का उपयोग नेपाल में कसीनो में जुआ खेलने के लिए करता है। जमालुद्दीन का अन्तर्जनपदीय चोरी का लंबा आपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध जनपद कुशीनगर व गोरखपुर में एक दर्जन चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार किए गए चोर हैं:

जमालुद्दीन पुत्र रिसाद उर्फ इरसाद अली, साकिन बेंदुआर माफी टोला, थाना अहिरौली बाजार

घनश्याम वर्मा पुत्र स्व. मोतीलाल वर्मा, साकिन वृंदावन कॉलोनी, सुकरौली, थाना हाटा

भोला वर्मा उर्फ अभिषेक पुत्र जितेन्द्र वर्मा, साकिन वृंदावन कॉलोनी, सुकरौली, थाना हाटा, जनपद कुशीनगर

इनके कब्जे से 25 हजार नकद समेत सोने-चांदी के गहने तथा चोरी से अर्जित अवैध धन से खरीदी गई कार व बाइक बरामद की गई है।

इस सफलता में एसएचओ अहिरौली बाजार संजय कुमार दुबे, स्वाट प्रभारी आशुतोष सिंह, सर्विलांस सेल के एसआई शरद भारती, एसआई विपिन सिंह, थाना अहिरौली बाजार की भूमिका अहम रही।

ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम

हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें