
- हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया चक्का जाम
बभनौली, कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया माफी मुसहरी टोला में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक किशोरी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जब युवती का शव पोस्टमार्टम करा कर परिजन घर ले कर आए तो गांवों में पसरा सन्नाटा गमगीन हो गया। तत्पश्चात परिजनों सहित अन्य गांव के लोग शव को लेकर मठिया-गोडरिया मार्ग को जाम कर दिया। जिससे आवागमन करीब तीन घंटे बाधित रहा।
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके विशुनपुरा पुलिस पहुंची और परिजनों को मनाने लगी। लेकिन परिजनों का कहना यह था कि मेरी बच्ची का हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया था। इसकी जांच कर एवं हत्या करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाय। साथ ही हत्यारे को फांसी की सजा दिलाई जाय।
इधर युवती की मौत की सूचना मिलने पर उतर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने मौके पर पहुंचे जहां पर परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि किसी भी हालत में अपराधी बचेगा नहीं उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चौबीस घंटे के अंदर हत्या करने वाला शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। और परिजनों को मदद करने का भरोसा दिलाया तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ और परिजन शव का अंतिम संस्कार किए ।
बता दें कि मंगलवार को सुबह फूस के घर मे फंदे से लटकी किशोरी राधिका उम्र 15 वर्ष पुत्री नरसिंग को देख कर गांव के बच्चों ने सोर मचाना प्रारम्भ किया, तब परिजनों को पता चला तो परिजनों ने दहाड़ मार कर रोने लगे।घटना की सूचना विशुनपुरा थाने को दिया गया। परिजनो की सूचना पर तत्काल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए ग्राम वासियों के मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला पर भेज अग्रिम विद्धिक कार्यवाही में जुट गई।