कुशीनगर : प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को परिजनों ने पकड़ा, बेरहमी से पिटाई कर खेत में फेंका

खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जखनियां के समीप आशनाई के चक्कर में शनिवार की रात एक 30 वर्षीय युवक की परिजनों द्वारा जमकर धुनाई के बाद एक खेत में उसे फेंक देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पहुंची खड्डा पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने इसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

बताते चलें कि महबूब पुत्र असगर उम्र 30 वर्ष निवासी बनबीरपुर बसहिया थाना कोतवाली पडरौना का प्रेम प्रसंग ग्राम सभा जखनिया अतर्गत एक लड़की से था। शनिवार की रात परिजनों ने घर में उसे पकड़ जमकर धुनाई करने के बाद एक खेत में उसे फेंक दिया। सुबह जब लोगों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दिया।

जिस पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस संबंध में चिकित्सक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि उसके हाथ की उंगली तोड़ दी गई थी। इसलिए उसे रेफर किया गया है उसके सिर में भी गंभीर चोट है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई