
तुर्कपट्टी, कुशीनगर। कसया विकासखण्ड में जाँच के दौरान मदरसा की मान्यता पर फर्जी तरीके से संचालित चार विद्यालयों के पकड़ में आने के एक पखवारे के बाद दुदही विकासखण्ड के ग्रामपंचायत ठाड़ीभार के पुरवा नौकाटोला में जाँच के दौरान बिना मान्यता संचालित एक निजी विद्यालय पकड़ में आया है।जाँचोपरान्त कार्रवाई करते हुए दुदही के बीईओ डॉ प्रभातचन्द राय ने विद्यालय को तत्काल प्रभाव से बन्द करा दिया।
उल्लेखनीय है कि उक्त ग्रामसभा के ग्रामीणों ने शिक्षाधिकारी से मदरसा मान्यता पर की शिकायत पर पहुंचे बीईओ ने विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से बातचीत की। छात्रों ने विद्यालय का नाम लिटिल स्टार एकेडमी बताया।बीईओ द्वारा विद्यालय प्रबंधन से मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन प्रबंधन कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। स्थिति स्पष्ट न होने पर बीईओ ने विद्यालय को तत्काल बंद कराते हुए छात्रों के निकटवर्ती परिषदीय या अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकन कराने का निर्देश दिया। विद्यालय प्रबंध समिति को शोकाज नोटिस भी जारी किया गया है।
बाद में विद्यालय प्रबंधन ने अहले सुन्नत फैजान रजा नामक मदरसे की मान्यता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उक्त मदरसा ठाड़ीभार गांव में पंजीकृत नहीं है। इस पर बीईओ ने मदरसे की मान्यता तथा पंजीकरण स्थल की जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र भेजा है।
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता के विद्यालयों का संचालन नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 (आरटीई एक्ट) के प्रावधानों का उल्लंघन है। ऐसी स्थिति में दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों की जांच कराई जाएगी, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और मानक के अनुरूप शिक्षा प्राप्त हो सके।