कुशीनगर : पडरौना में आठ संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार ! अवैध हथियार बरामद

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

  • इनके कब्जे से आपत्तिजनक हथियार भी बरामद

पडरौना, कुशीनगर। पडरौना के जमालपुर मुहल्ले में वर्षों से रह रहे कथित आठ बांग्लादेशी नागरिकों को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनके ओआब्जे से आपत्तिजनक हथियार भी बरामद किए गए हैं। हिरासत में लिए गए नागरिकों के संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के भी आरोप लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष शमुकेश त्रिपाठी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना कोतवाली पडरौना पर नगर के जमालपुर मुहल्ले में बांग्लादेशी व रोहिग्यों के निवास करने व इनके संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के संबंध में। प्रार्थना पत्र दिया गया। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पडरौना कोतवाली पुलिस द्वारा आठ कथित बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। प्रथम दृष्टया जाँच में ये सभी पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा जिले के कालिया चौक थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

इस संबंध में स्थानीय अभिसूचना ईकाई (LIU) द्वारा भी गहनता से जांच की जा रही है। इस संबंध में पडरौना कोतावाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार राय ने बताया कि अब तक हुई जांच पड़ताल के आधार पर यह कहना जल्दबाजी होगी कि हिरासत में लिए गए नागरिक बांग्लादेशी हैं। जिनके पास से बरामद आधार कार्ड व पहचान पत्र की जांच पड़ताल की जा रही है। सत्यापन रिपोर्ट के बाद ही कुछ भी कहना समीचीन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु