कुशीनगर: तहसीलदार लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर प्रमाण पत्र पर निर्णय न लें: डीएम

कुशीनगर: जिलाधिकारी महेन्द्र सिहं तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में हुई जनपदीय जाति निस्तारण समिति की बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बारी-बारी प्रश्नगत विषयों एवं निरस्त जाति प्रमाण पत्र के अपीलीय प्रकरणों को डीएम के समक्ष रखा गया। उक्त प्रकरणों के अन्तर्गत अधिकतर मामलें खरवार, पासी, गौड़, कुम्हार,धनकर आदि विभिन्न जाति के प्रमाण पत्रों से सम्बन्धित थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के माध्यम से प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को बैठक होगी। पक्ष /विपक्ष दोनों की बात सुनकर आदेश जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी को मेरे निर्णय से आपत्ति है तो मंडलीय समिति में अपील कर सकते हैं। फिर भी मंडलायुक्त स्तर से संतुष्ट नहीं होते है तो फिर शासकीय समिति में अपील कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं वास्तविक रूप में हैं, जिसके लिए ये समिति के माध्यम से निस्तारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक रूप से छोटे छोटे लाभ लेने के लिए अपनी जातियां न बदलें, सामाजिक रूप से नैतिक मूल्यों का पतन किया जा रहा है।

समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों में जिलाधिकारी ने अभय पक्षों की बातों को समान अवसर देते हुए बारी-बारी से सुना, कुछ मामलों में 1 सप्ताह का समय भी पक्ष एवं विपक्ष को पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु पर्याप्त समय भी दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्हे भी इस समिति के समक्ष जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने एवं निरस्त करने के अपील में दृष्टिगत कोई प्रकरण है तो समिति के समक्ष या जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में शासन की व्यवस्था के अनुरूप प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी तहसीलदार को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी शासनादेश का भली भांति अध्ययन कर लिए जाने का निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि लेखपाल की रिपोर्ट पर बिल्कुल निर्णय न लें, और अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा सभी जातियों के इतिहास का अध्ययन करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तहसीलदार गण को जाति प्रमाण पत्र संबंधित प्रशिक्षण दिलाएं।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु