
फाजिलनगर, कुशीनगर। राष्ट्रीय राज मार्ग सहित अन्य सड़कों पर आए दिन हो रहे दुर्घनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर सोमवार को अपराह्न नगर पंचायत ने कस्बे से निकलने वाले एनएच सहित अन्य मार्गों से पोस्टर व बैनर को अभियान चलाकर हटवाया।
नपं के ईओ के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले फाजिलनगर बघौचघाट मार्ग से पोस्टर बैनर को हटवाया इसके बाद पूरी टीम फोरलेन, बाबू बाजार, भारतीय स्टेट बैंक होते हुए कालेज, हास्पिटल व ब्लाक रोड होते हुए बघौचघाट रोड के नपं कार्यालय पर आ गई। ईओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि डीएम ने मार्गों पर लगे पोस्टर व बैनर को हटाने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में यह अभियान चलाया गया है।
सड़क किनारे ओर बीच सड़क पर लगे पोस्टर, बैनर और अवैध रूप से लगाए गए प्रचार सामग्री अक्सर चालकों का ध्यान भटकाते है जिससे दुर्घनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इस लिए इसी हटाकर सड़क सुरक्षा का प्रयास किया जा रहा है।इस अभियान में वरिष्ठ कार्यालय सहायक शुभम मिश्रा, अमन पांडेय, रंजीत सिंह, विकास जायसवाल, सोनू मद्धेशिया सहित नगर पंचायत के कर्मी शामिल रहे।