कुशीनगर : एसडीएम की रिपोर्ट पर डीएम ने पेशकार को किया सस्पेंड, तहसील कर्मियों में मचा हड़कंप

तमकुहीराज, कुशीनगर। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन के मामले में एसडीएम तमकुहीराज के आख्या पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने तमकुहीराज न्यायालय में तैनात रीडर/पेशकार को निलंबित कर जिला कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। इस कारवाई में डीएम ने एसडीएम पडरौना को मामले की जांच कर 15 कार्य दिवस के अन्दर आख्या रिपोर्ट तलब किया है। पेशकार के निलंबन की कारवाई के बाद तहसील कर्मियों में हड़कंप की स्थिति है।

तमकुहीराज उप जिलाधिकारी कार्यालय के पेशकार शिव कुमार यादव को विभागीय एवं न्यायिक कार्यों में रुचि नहीं लेने एवं सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन करने के मामले में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निलंबित कर जिला कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उप जिलाधिकारी तमकुहीराज के संस्तुति के आधार पर रीडर के खिलाफ हुए इस कारवाई से तहसील कर्मियों में हड़कंप की स्थिति है।

निलंबन की कारवाई झेल रहे पेशकार शिव कुमार के खिलाफ लगे विभिन्न आरोपों की जांच एसडीएम पडरौना को 15 दिवस के अन्दर निष्पादित करने का निर्देश डीएम कुशीनगर ने देकर आरोपी पेशकार को जिला कार्यालय से बिना अनुमति के जिला कार्यालय से बाहर कही नहीं जाने का निर्देश दिया है।

डीएम का स्पष्ट निर्देश के बाद एसडीएम पडरौना द्वारा आरोपी पेशकार के खिलाफ लगाए गए तमाम आरोपित बिंदुओं की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देवराज पुंडीर ने बताया कि विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में रीडर शिव कुमार यादव को निलंबित कर विभागीय जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories