
भास्कर ब्यूरो
तुर्कपट्टी, कुशीनगर। बुधवार की देर शाम निकटवर्ती कुबेरस्थान बाजार में स्थित राज गारमेंट के नाम से संचालित कपड़े की दुकान में विद्युत स्पार्किंग से आग लग गयी जिसमें लाखों के कपड़े जलकर राख हो गये।दुकान से धुँवा निकलता देख लोगों ने शोर मचाया जहाँ काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका।
जानकारी के अनुसार कुबेरस्थान कस्बे में तुर्कपट्टी मार्ग पर ग्रामसभा नौतन हरदो निवासी राजकुमार यादव की राज गारमेंट्स के नाम से रेडीमेड कपड़े की एक दुकान है।राजकुमार प्रतिदिन की भाँति बुद्धवार की शाम को लगभग सात बजे दुकान बन्दकर घर चले गये।उनके घर जाने के कुछ देर बाद किसी ने दुकान से धुँवा निकलता हुआ देखा। साथ ही बाहर निकल रहे धुँवे के साथ कपड़ा जलने की दुर्गन्ध भी आ रही थी जिसे महसूस कर मौके पर उपस्थित लोग आग बुझाने में जुट गये।दुकान में आग लगने की जानकारी होते ही अगल-बगल के दुकानदार भी भयभीत हो गये और अफरा-तफरी मच गयी।इसी बीच किसी ने दुकान मालिक राजकुमार को दूरभाष से घटना के बारे में सूचित किया।
सूचना मिलते ही राजकुमार भागे-भागे मौके पर पहुँचे और जब दुकान का शटर खोला तो अन्दर का दृश्य देखकर दंग रह गये।दुकान में रखे पूरे कपड़ों में आग पकड़ लिया था और आपस में चिपके कपड़े पूरी तरह से जल रहे थे।मौके पर उपस्थित लोगों ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।नुकसान के सम्बन्ध में दुकान संचालक राजकुमार ने बताया कि करीब पाँच लाख के कपड़े पूरी तरह से जल गये हैं।बताया जाता है कि राजकुमार ने कर्ज लेकर दुकान खोला था जिसमें रेडीमेड के कुछ कीमती आइटम भी थे।बताया जाता है कि इन्वर्टर में स्पार्किंग के चलते कपड़े में आग पकड़ लिया था।