कुशीनगर : बारातियों से भरी बेकाबू कार पेड़ से भिड़ी, 6 की मौत, दो घायल

  • गैस कटर व हथौड़े के प्रयोग से निकाले गए शव व घायल
  • घायल दो युवकों की हालत नाजुक, मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती
  • यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया

भास्कर ब्यूरो

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। थानाक्षेत्र के ग्राम शुक्ल भुजौली के निकट रविवार की देर रात बरातियों से भरी बेकाबू कार के सड़क के किनारे पेड़ से भिड़ जाने से लोमहर्षक घटना घटित हुई है। इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवकों को चिंताजनक हालत में इलाज हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। कार की पेड़ से भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि कार खिलौने की माफिक पिचक गयी। नतीजतन हथौड़े व गैस कटर से कार की बॉडी काटकर मृतकों के छह शव व दो घायलों को बाहर निकाला जा सका। इस घटना के संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है।

बता दें कि रविवार को रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर चरगहां निवासी गोपाल मद्धेशिया के लड़के विकास मद्धेशिया की बरात नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी राजेन्द्र मद्धेशिया के यहां जा रही थी। इस बारात में शामिल यूपी 32 जेसी 6660 नंबर की ब्रेजा कार पडरौना-पनियहवा के मार्ग पर भुजौली शुक्ल के पास रविवार की रात लगभग दस बजे सड़क पर बने गड्ढे से बचने के चक्कर में बेकाबू होकर सड़क के किनारे पेड़ से भिड़ गयी। चूंकि कार की गति इतनी तेज थी, लिहाजा बड़े धमाके के साथ कार खिलौने की भांति बुरी तरह पिचक गई। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले कोशिश की कि फाटक खोलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गए। लेकिन सारे फाटक क्षतिग्रस्त होकर पिचक गए थे। लिहाजा कार का कोई फाटक नहीं खुला। इन्हीं ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया दीपक कुमार सिंह व सीओ खड्डा उमेश चंद भट्ट घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने गैस कटर से कार की बॉडी काटकर इसमें फंसे लोगों को निकाला। जिसमे छह बारातियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस प्रक्रिया मे एक घंटे लगे। कार से निकाले जाने के दौरान जिन सवारों की मौत हो चुकी थी, उनमें चालक 32 वर्षीय ओमप्रकाश मद्धेशिया, इनके भतीजे 37 वर्षीय जोगिंदर, 35 वर्षीय हरेंद्र, 33 वर्षीय रंजीत, 28 वर्षीय मुकेश व
ग्राम सुखवासी निवासी 23 वर्ष भीम यादव के रूप में शिनाख्त हुई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुचे सीओ उमेद चंद भट्ट व थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया।

किंतु घायलों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने इन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया ।जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी पाते ही एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र मौके पर पहुचकर विस्तृत जानकारी लिया। इसके बाद एसपी कुशीनगर श्री मिश्र जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति से वाकिफ हुए।

मृतकों की सूची

हरेंद्र मद्देशिया पुत्र शंकर मद्देशिया उम्र 34 वर्ष, रंजीत मद्देशिया पुत्र राजेन्द्र, ओमप्रकाश मद्देशिया पुत्र रामकिसुन 30 वर्ष, ड्राइवर एव गाड़ी मालिक, मुकेश मद्देशिया पुत्र रामानन्द मद्देशिया 30 वर्ष, योगेंद्र मद्देशिया पुत्र शंकर मद्देशिया 36 वर्ष निवासीगण नारायनपुर चरगहा थाना रामकोला, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण यादव 30 वर्ष निवासी कुसमहा टोला सुखवासी टोला थाना रामकोला के अतिरिक्त घायलों में बजरंगी पुत्र हीरालाल 30 वर्ष निवासी भठही थाना अहिरौली व राजकिशोर पुत्र हरिश्चंद्र
निवासी नरायनपुर चरगहा थाना रामकोला का मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत