
फाजिलनगर, कुशीनगर। कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर बाइक से एनएच क्रास करने के दौरान ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति का पैर ट्रक के पहिए के नीचे चला गया जिससे उसका घुटने से नीचे का पैर कट कर अगल हो गया वहीं बाइक पर बैठी उसके पत्नी को भी मामूली चोटें आई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
देवरिया जिले के थाना बघौचघाट निवासी लवकुश मिश्रा पुत्र रवींद्र मिश्रा उम्र 50 वर्ष अपने पत्नी के साथ एक दिन पूर्व कप्तानगंज रिश्तेदारी में गए थे। गुरुवार को बाइक से दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे कि कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर एनएच क्रास करने के दौरान उनकी बाइक ट्रक के चपेट में आ गई जिससे वह से वह बाइक से गिर गए और उनका एक पैर ट्रक के पहिए के नीचे चला गया।
इस घटना में उनकी पत्नी भी बाइक से गिर कर मामूली रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को पीछे करा कर जब घायल को बाहर निकाला तो उनका पैर घुटने से अगल हो गया था। लोगों ने दोनों को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।