कुशीनगर: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रामकोला मार्ग पर सोमवार को बाइक सवार युवक की तेज कार की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज तहसील के पास के निवासी प्रियांशु श्रीवास्तव, पुत्र अमरेंद्र श्रीवास्तव, उम्र 28 वर्ष, बाइक से कप्तानगंज से रामकोला मुख्य मार्ग की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही प्रियांशु की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं। कप्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें