
भास्कर ब्यूरो
पड़रौना,कुशीनगर। जिले की पडरौना कोतवाली, तरयासुजान, तमकुहीराज, हाटा कोतवाली, पटहेरवा पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयासों की बदौलत पुलिस टीमों से शुक्रवार की रात में हुई मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही इसके दो अन्य साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस तरह घायल पशु तस्कर समेत तीन गिरफ्तार किए गए हैं।
एसपी संतोष कुमार मिश्र को पटहेरवा क्षेत्र में पशु तस्करों के होने की सूचना शुक्रवार की रात में मिली। एसपी श्री मिश्र ने एएसपी रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना पटहेरवा, थाना कोतवाली हाटा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज की संयुक्त पुलिस टीम शामिल हुईं। फिर इन पुलिस टीमों द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत महुअवा कट,एनएच 27 के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया।
किंतु वाहन में सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया। जिसकी शिनाख्त 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर खुर्शीद अंसारी पुत्र वाजीद निवासी जंगल हनुमानगंज सेमरियाँ सबुनहा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उसके दो अन्य साथियों पंकज गुप्ता पुत्र फिरंगी गुप्ता साकिन खलवा पट्टी तमकुहा पोस्ट-कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार एवं कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व. जगमोहन कुशवाहा साकिन धवहिया पोस्ट कठार थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से तीन देशी कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा कारतूस के अलावा पिकप वाहन महेन्द्रा बोलेरो बिना नम्बर बरामद किया गया है। इसके बाद गिरफ्तार घायल पशु तस्कर को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त खुर्शीद पर विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। जो जनपद गोरखपुर के 3 मुकदमों में वांछित चल रहा था। जनपद कुशीनगर के थाना कोतवाली पडरौना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0882/24 धारा 109 बीएनएस व 3/5ए/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्ररता अधि0 व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट में भी वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। इस सफलता में एसएचओ तरयासुजान राज प्रकाश सिंह, एसएचओ तमकुहीराज अमित शर्मा,एसएचओ हाटा सुशील कुमार शुक्ला, एसओ पटहेरवा दीपक सिंह मय टीम की अहम भूमिका रही।