
पडरौना, कुशीनगर। जिले की स्वाट टीम, पटहेरवा, चौराखास, तमकुहीराज, तरयासुजान पुलिस टीमों द्वारा पटहेरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को शाम एक गैंगेस्टर पशु तस्कर से हुई मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल हो गया, जिसे पुलिस टीमों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत एक पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना पटहेरवा, थाना तरयासुजान, थाना चौराखास, थाना तमकुहीराज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत लबनिया से सेवरही जाने वाले मार्ग के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया ।
जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी पहचान नौसाद मंसुरी पुत्र नसुरुद्दीन मंसुरी निवासी चफवा कला थाना खांमपार जनपद देवरिया के रुप में हुई। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 बोर 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर की व अपराध से अर्जित 620/- रुपये नकेद बरामद किया गया । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त नौसाद मंसुरी थाना पटहेरवा के मु0अ0सं0 124/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया ।
इस सफलता को हासिल करने में स्वाट प्रभारी इनपेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अमित शर्मा स्वाट टीम, एसएचओ चौराखास विद्याधर कुशवाहा,एसएचओ तरयासुजान इंस्पेक्टर धनवीर सिंह, एसएचओ तरयासुजान इंस्पेक्टेट सुशील कुमार शुक्ला ,थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्रा व स्वाट टीम के एसआई आलोक यादव की भूमिका अहम रही ।