
पडरौना, कुशीनगर। जिले की स्वाट टीम, कुबेरस्थान व रविन्दरनगर थानों की पुलिस टीमों द्वारा बुधवार को सुबह थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक पच्चीस हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर घायल हो गया है। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच कर अरेस्ट कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने मुठभेड़ स्थल से ही जारी मीडिया ब्रीफ में बताया है कि रविन्दरनगर थाना क्षेत्र में एक इनामी पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना रविन्द्रनगर धूस, थाना कुबेरस्थान व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रान्तर्गत पकड़ी बुजुर्ग बाईपास पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर किया गया।
जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसकी शिनाख्त क्यामुद्दीन अंसारी पुत्र नियाज अंसारी निवासी खेसारी गिदहा थाना कसया जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। जिसको तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस,तीन खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद हुई है। घायल इनामी पशु तस्कर का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त क्यामुद्दीन अंसारी थाना रविन्द्रनगर धूस के मु0अ0सं0 38/2025 धारा 111(2)(B) bns व 3/5A/ 8 गौवध निवारण व 11 पशु क्रूरता तथा 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इनामी तस्कर को गिरफ्तार करने में स्वाट प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह , इंस्पेक्टर अमित शर्मा स्वाट टीम, थानाध्यक्ष कुबेरस्थान स्वतंत्र सिंह, थानाध्यक्ष रविन्दरनगर शरद भारती, एसआई आलोक यादव स्वाट टीम का अहम योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये पुलिस टीम को 25,000 रुपये ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।