
पडरौना, कुशीनगर। जिले की अहिरौली बाजार, कप्तानगंज व स्वाट पुलिस की संयुक्त पुलिस टीमों के साथ शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर घायल हो गया, जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि एसपी केशव कुमार के निर्देशन में सीओ कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार की रात थाना अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुयी।
इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना अहिरौली बाजार, थाना कप्तानगंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अहिरौली बाजार क्षेत्रान्तर्गत अहिरौली-बोदरवार मार्ग पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आते दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिससे व्यक्ति के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
अभियुक्त की पहचान राकेश कुशवाहा पुत्र छोटन कुशवाहा निवासी तरया लच्छीराम थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के रूप में हुई। घायल पशु तस्कर को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। घायल पशु तस्कर के कब्जे से अवैध असलहा व बाइक बरामद हुआ है। इस सफलता में थानाध्यक्ष अहिरौली संजय दुबे, थानाध्यक्ष कप्तानगंज चंद्र भूषण प्रजापति, स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़े : नीतीश ही एनडीए का चेहरा, कोई ‘एकनाथ शिंदे’ नहीं बनेगा… अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं










