
Kushinagar Encounter : यूपी के कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में एयरपोर्ट रोड पर बुधवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को पकड़ लिया है। इस दौरान तस्कर के पैर में गोली लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने एक पिकअप वैन से छह गोवंश, एक तमंचा, और लकड़ी का ठीहा भी जब्त किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पशु तस्करों द्वारा गोवंश को बिहार ले जाने की खबर मिली थी। इसके तुरंत बाद, प्रभारी निरीक्षक कसया अमित वर्मा के नेतृत्व में थाना रामकोला और थाना खड्डा की संयुक्त टीम ने एयरपोर्ट रोड के कब्रिस्तान क्षेत्र में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को हिरासत में लिया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने एक पिकअप से छह गोवंश, एक तमंचा, कारतूस, और 400 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। मुखबिर ने जानकारी दी थी कि तस्कर बिहार की तरफ गोवंश ले जा रहे हैं। जब पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो तस्कर ने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में, वह घायल हो गया।
रात दो बजे एक पिकअप आता दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। वाहन में सवार व्यक्ति ने फायरिंग की, जिससे पुलिस का सामना करते हुए वह घायल हो गया। उसकी पहचान मकसूद पुत्र सुभान, निवासी पुरखास थाना गोपालपुर, जिला गोपालगंज, बिहार के रूप में हुई है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि गोवंश को वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। पिकअप से छह गोवंश बरामद हुए। तस्कर से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, लकड़ी का ठीहा, बांका और 400 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं, साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, उप निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, गौरव शुक्ला, मनोज द्विवेदी, बबलू सोनकर, और गौरव श्रीवास्तव शामिल रहे। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि इस मामले में गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : दिल्ली : पहले दी नींद की गोलियां फिर चाकू घोंपा, देवर के प्यार में पति को मार डाला