
पडरौना, कुशीनगर । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने और 28 हिंदुओं की नृशंस हत्या के विरोध में नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में आतंकियों का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर, रैली निकालकर व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
पालिकाध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद से पूरी दुनिया की शांति भंग हुई है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने चुनचुन कर हिन्दू नागरिकों को निशाना बनाकर भारत की अखंडता को खुली चुनौती दी है। भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से सिंधु जल समझौता रद्द करने व सार्क सम्मेलन सहित अटारी बॉर्डर को बंद करने जैसे कदमों के स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाये जा रहे कदम बहुत जल्द इस्लामिक आतंकवादियो को मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।
इस दौरान उनके साथ उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, रामू पाण्डेय, अरुण सिंह, अमित तिवारी, विनय मद्धेशिया, नीरज मिश्रा, विजय शर्मा, गौरव चौबे, अंकित अग्रवाल, ब्रजेश शर्मा, भरत चौधरी, आलोक विश्वकर्मा, मनीष पाठक, दीनदयाल मद्धेशिया, सतेंद्र यादव, अनूप गौड़, धर्मेंद्र मद्धेशिया, केदार गुप्ता, सुनील चौहान, दीपक जायसवाल, सचिन साहा, भोलू यादव, आदर्श जायसवाल, अजय साह, हरिन्द साह, संजय मद्धेशिया, मुरारी, बबलू शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।