कुशीनगर: होली खेलने के बाद दोस्तों संग नदी में नहाने गया युवक डूबा, SDRF तलाश में जुटी

तरयासुजान,कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के विरवट कोन्हवलिया निवासी एक युवक होली खेलने के बाद नारायणी नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भारी संख्या में नदी तट पर पहुंचे ग्रामीणों में दुख के भाव थे। तो कुछ लोगों ने नाव के जरिए यूवक को खोजने का प्रयास किया पर कहीं से कुछ भी पता नहीं चल सका।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी आशीष पुत्र बृजकिशोर सिंह जो परिवार का एकलौता चिराग था गांव में बने स्टेडियम में अपने दोस्त मित्रों के साथ जम कर होली खेला जहां से सभी दोस्त बगल के नारायणी नदी में स्नान करने गये थे। इसी बीच आशीष नदी के गहराई में समा गया दोस्तों ने आशीष को डूबता देख शोर मचाया तो होली खेलने में मशगूल लोगों का रुख नदी के तरफ हो गया। देखते ही देखते नदी के तट पर भारी भीड़ जुट गई।

आनन फानन में लोगों ने नाव की भी व्यवस्था कर आस पास में खोजने का प्रयास किया पर यूवक कहीं पता नहीं चल सका। परिवार नदी के तट पर यह कह दहाड़े मारने पर मजबूर था कि आशीष ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दे भविष्य के तैयारियों को ले बेहद खुश था।

यह होली उसके लिए काल बन कर आया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष तरयासुजान इंस्पेक्टर रामप्रकाश सिंह ने बताया घटना के सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच यूवक के खोज बीन का प्रयास कर रही है एसडीआरएफ टीम को सूचना कर दिया गया है सुबह की शुरुआत के साथ खोजबीन के प्रयास को और गती दी जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई