Kushinagar: तीन मासूमों को बिलखते छोड़ प्रेमी संग शादी रचा भाग गई विधवा

Kushinagar: दिल को झकझोर देने वाला खून के रिश्ते को लहुलुहान कर देने वाला यह मामला उजागर हुआ है। बताते चलें कि फाजिलनगर क्षेत्र के चौरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा कोइलासवा बुजुर्ग के मंगल टोला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

इस गांव की एक विधवा महिला ने ठीक इसके उल्टा कुमाता होने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उक्त गांव की निवासिनी एक विधवा महिला ने अपने तीन बच्चों को छोड़ कर अपने प्रेमी सोनू राय से दूसरी शादी करने जा रही है। जबकी उसके पति का 7 साल पहले ही देहांत हो गया था। अब ये सवाल है कि उन तीन बच्चों का कौन होगा जिसमें एक बच्ची भी है।

उसका उम्र बताया लगभग 15 साल और दो बच्चे हैं एक 13 साल की और एक 10 साल का। विधवा महिला की पहचान विमल देवी के रूप में हुई है। जिनके पति स्वo संजय प्रजापति थे। चूंकि विजय प्रजापति जो संजय प्रजापति के बड़े भाई हैं। वह बच्चों का पालन पोषण का दायित्व लेने को तैयार तो हुए परंतु वह सभी गांव वालों के सामने एक पंचनामा बनवाकर उस पर सबका दस्तखत करा लिए। ताकि यह औरत दोबारा यहां ना आए। इस मौके पर हरिंदर प्रजापति ,नारायण प्रजापति रवींद्र यादव, गोलू, महेंद्र यादव रत्नेश शर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 265 शव बरामद, PM मोदी ने घायलों से की मुलाकात…DNA सैंपलिंग शुरू
https://bhaskardigital.com/major-rescue-operation-after-ahmedabad-plane-crash-265-bodies-recovered-so-far-pm-modi-met-the-injured-dna-sampling-started/

Air India Flight : क्यों यात्री 11A सीट पर बैठने से बचते हैं? इसी सीट ने बचाई यात्री रमेश की जान
https://bhaskardigital.com/air-india-flight-seat-11a-saved-life-of-passenger-ramesh/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें