कुशीनगर : पिता को भोजन देने जा रहा किशोर गंडक नदी में डूबा, तलाश में जुटी एनडीआरफ की टीम

तरयासुजान, कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जवही दयाल गंडक नदी तट से उस पार अपने पिता को भोजन पहुंचाने जा रहे एक युवक पैर फिसलने से नदी के गहराईयों में समा गया। घटना की खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस युवक को खोजने के प्रयास में जुटी है।
जानकारी के अनुसार जवहीं निवासी राकेश यादव पुत्र हरि यादव उम्र 16 वर्ष अपने पिता को भोजन पहुंचाने के लिए नारायणी तट पर पहुंचा था जो गेहूं के कटाई व दवरी के लिए नदी के उस पार गये थे।

नाव के दूसरे तट से इस तट आने में थोड़ी देर थी तो युवक नदी के तट पर लगे बोरे पर खड़ा हो उस पार खड़े अपने पिता से चिल्ला-चिल्ला कर कुछ कह रहा था। आवाज उस पार न पहुंचता देख बोरियों पर अपनी जगह भी बदल रहा था। इसी बीच बोरी नदी की धारा में खिसक गई जिसके साथ युवक भी पानी में बह गया। युवक को पानी में डूबता देख लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। तबतक युवक नदी की धारा की गहराईयों में समा चुका था।

इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी थाने पर दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के प्रयास से नाव के जरिए युवक को खोजने के प्रयास में जुट गए खबर लिखे जाने तक प्रयास जारी था। युवक ने हाल ही में इंटर की परीक्षा दिया था जो अपने चार भाईयों व दो बहनों मे सबसे बड़ा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धनवीर सिंह ने बताया एनडीआरफ टीम की सूचना दे दी गई है, युवक की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…