
Kushinagar : कुशीनगर के रामकोला में एक युवक पर नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसकी मांग में सिंदूर भरने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें छेड़खानी का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बारे में परिवार ने पहले लोकलाज के डर से इसे छिपाने की कोशिश की थी।
तथ्यों के अनुसार, मामला बीते गुरुवार का है। पीड़िता का परिवार गांव के बाहर सड़क किनारे मकान बनाकर रहता है। घटना वाले दिन की शाम को परिवार के सदस्य अपने नए मकान पर गए थे, जबकि 17 वर्षीय किशोरी अकेली घर में थी। इसी बीच, पास के चौराहे पर किराने की दुकान चलाने वाला युवक घर में घुस आया। उसने किशोरी से छेड़खानी की और विरोध करने पर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। शोर मचाने पर वह युवक फरार हो गया।
कुछ देर बाद जब परिवार घर लौटा, तो किशोरी की मांग में सिंदूर देखकर हैरान रह गए। किशोरी ने आपबीती सुनाई। लोकलाज के डर से परिवार ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन बुधवार की शाम को पीड़िता के पिता ने थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित विशाल गोड़ निवासी मड़ार विंदवलिया थाना पुरैना, महराजगंज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, और तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।










