कुशीनगर: जंगल खिरकिया में दबंग ने की युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

पडरौना, कुशीनगर: ग्राम जंगल खिरकिया के गांधी चौक पर मंगलवार को तड़के चार बजे एक दबंग व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से विकास यादव नामक युवक पर लक्ष्य साधकर तीन राउंड फायरिंग की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पहले जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बकौल सीओ सदर अजय कुमार सिंह, गोली मारने वाले दिनेश यादव और उसके भाई राहुल यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बताया गया कि एक परायी महिला के साथ जंगल खिरकिया निवासी राहुल यादव को देखकर विकास यादव ने विरोध जताया। इसके बाद राहुल और उसके साथियों ने विकास की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद विकास अपने घर पहुंचा, तो उसे घायल देखकर उसके घरवाले और पट्टीदारी के लोग बदला लेने के लिए राहुल के घर पहुंचे। यहां जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान राहुल के भाई दिनेश यादव ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहली राउंड गोली मारी, जिसमें निशाना चूक गया। दूसरी फायरिंग में बीच में ट्रक आ गया। बौखलाए दिनेश ने तीसरी बार विकास के कमर से सटाकर गोली मारी।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मौजूद दरोगा रिजवान अंसारी बवाल और फायरिंग देख फरार हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर सीओ सदर अजय कुमार सिंह और पडरौना कोतवाल इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की। इस संबंध में सीओ सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में गोली लगने से एक युवक के घायल होने के मामले में दिनेश यादव, राहुल यादव समेत एक अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें