
भास्कर ब्यूरो
कुशीनगर : जिले की पटहेरवा थाने की पुलिस के प्रयास से 178 बोतल शराब रखकर बिहार ले जा रहे तीन अन्तरप्रान्तीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, पटहेरवा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक मारूति स्वीफ्ट कार से 178 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब तस्करी के तहत ले जाई जा रही थी, और इसकी कीमत लगभग 7 लाख 22 हजार रुपये थी।
पुलिस ने तीन अभियुक्तों धर्मराज यादव, शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया। इसके आधार पर थाना पटहेरवा में मामला दर्ज किया गया है (मु0अ0सं0 47/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम)। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।