Kunal Kamra Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से रहा पुराना रिश्ता, जानें कब-कब खड़ी की अपने लिए मुश्किलें?

कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. उनकी स्टैंडअप कॉमेडी से इतना बवाल मचा कि जिस होटल में उनका शो हुआ था, वहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद शिवसेना के विधायक ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यह पहली बार नहीं है जब कामरा विवादों में घिरे हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर उनके बयानों ने विवाद पैदा किया है. यहां तक कि एक एयरलाइन ने भी उन्हें प्रतिबंधित कर दिया था.

गद्दार कहकर बुरे फंसे

मुंबई में हुए कुणाल कामरा के स्टैंडअप शो के बाद भारी हंगामा मच गया. जहां उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना उनके समर्थन में खड़ी रही, वहीं एकनाथ शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने नाराजगी जताई.उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं। महाराष्ट्र के ठाणे से सांसद नरेश म्हास्के ने तो उन्हें ‘किराए का कॉमेडियन; तक कह दिया. विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल ने अपनी कॉमेडी में एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा और महाराष्ट्र की राजनीति पर चुटकी ली. इस बयान के बाद से ही मामला तूल पकड़ चुका है.

ओला के फाउंडर से हुई थी बहस

कॉमेडियन कुणाल कामरा साल 2024 में ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल से भिड़ गए थे. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री और सर्विस को लेकर कामरा ने सोशल मीडिया पर ओला सर्विस सेंटर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सेवाओं पर सवाल उठाया था. इस पोस्ट के बाद दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई. बहस इतनी बढ़ गई कि भाविश अग्रवाल ने कामरा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह उनके लिए काम करें, तो उनके असफल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

फ्लाइट विवाद में भी सुर्खियों में आए

यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा विवादों में घिरे हैं. साल 2020 में उन्हें इंडिगो और स्पाइसजेट समेत चार एयरलाइंस ने बैन कर दिया था. आरोप था कि उन्होंने मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी को परेशान किया था. इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने उन्हें छह महीने के लिए उड़ान भरने से रोक दिया था. इस विवाद ने उन्हें राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया था.

सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी से मचा था बवाल

कामरा ने साल 2020 में सुप्रीम कोर्ट को लेकर कई विवादित टिप्पणियां की थीं. उन्होंने एक ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य भवन पर लगे राष्ट्रीय ध्वज की जगह भाजपा का झंडा लगाने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज डीवाई चंद्रचूड़ पर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी. यही नहीं, कुणाल अक्सर हिंदुत्व और राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर बयान देते रहते हैं, जिससे वे लगातार विवादों में बने रहते हैं.

पीएम मोदी पर कसा था तंज

बर्लिन में सात साल का एक बच्चा आशुतोष एक गाना गा रहा था और सामने खड़े पीएम मोदी चुटकी बजाते हुए बच्चे का हौसला बढ़ा रहे थे. इसी वीडियो पर कुणाल कामरा ने एडिटिंग के ज़रिए ‘महंगाई डायन खाय जात है’ गाना लगाकर चुटकी लिया था. जिसके बाद काफी आलोचना हुई थी. वीडियो में दिख रहे बच्चे के पिता ने कुणाल के वीडियो एडिट करने पर आपत्ति जताई थी.

शो ‘शटअप या कुणाल’ से मिली थी पहचान

कुणाल कामरा ने अपने करियर की शुरुआत स्टैंडअप कॉमेडी से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान उनके शो ‘शटअप या कुणाल’ से मिली. इस शो में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी, कन्हैया कुमार, अरविंद केजरीवाल, रवीश कुमार, उमर खालिद और शेहला रशीद जैसी राजनीतिक हस्तियों के इंटरव्यू लिए. साल 2017 में यह शो काफ़ी लोकप्रिय हुआ, लेकिन उनके विवादित बयानों के कारण वे आलोचनाओं के भी शिकार हुए. अब एक बार फिर उनकी कॉमेडी पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई