कुल्लू अपडेट: रायसन अस्पताल में लगा उपचार शिविर, एम्स दिल्ली के चिकित्सक करेंगे इलाज

कुल्लू , जिला कुल्लू के रायसन में स्थित नेत्र अस्पताल में आंख के रोगों से पीड़ित मरीजों का उपचार और ऑपरेशन किए जा रहे हैं। 16 से 20 दिसंबर तक डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का मर्ज जांचेंगे। अस्पताल में एक सप्ताह तक चलने वाले विशेष शिविर के पहले दो दिनों मेें 162 मरीजों का पंजीकरण कर उनका उपचार किया गया।
रोजाना विशेषज्ञ चिकित्सक दोपहर 1:30 बजे तक मरीजों की आंखों की जांच कर रहे हैं और इसके बाद दोपहर 2:00 से अस्पताल में देर शाम तक मरीजों के मोतियाबिंद और अन्य बीमारियों ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। दो दिन में 18 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। एम्स दिल्ली के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभि और डॉ. कृतिका मरीजों की आंखों की जांच और ऑपरेशन कर रहीं हैं।

नेत्र अस्पताल रायसन में हर साल दो बार विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है, जिनमें मरीजों को निशुल्क उपचार और ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस बार भी पहले नवंबर और अब दिसंबर माह में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नेत्र अस्पताल रायसन के प्रभारी डॉ. डेनिस ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र एम्स दिल्ली की दो विशेषज्ञ चिकित्सक रायसन आई हैं। ये चिकित्सक 20 दिसंबर तक अस्पताल में मरीजों का उपचार और ऑपरेशन करेंगी। उन्होंने नेत्र रोगों से ग्रसित मरीजों से अस्पताल में आकर उपचार करवाने की अपील की है। कहा कि उपचार करवाने आ रहे मरीज अपने साथ आधार कार्ड की प्रतिलिपि अवश्य लाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर