
KTM इंडिया ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक KTM RC 160 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। RC 160 अब KTM की सबसे किफायती RC बाइक बन गई है और इसे RC 200 के नीचे रखा गया है। यह बाइक RC 125 की जगह आई है, जिसे कंपनी ने पहले ही बंद कर दिया था। इसी तरह, 125 Duke की जगह अब 160 Duke पेश की गई है।
RC 200 जैसा स्पोर्टी और एग्रेसिव डिजाइन
KTM RC 160 का डिजाइन काफी हद तक RC 200 से इंस्पायर्ड है। इसमें LED हेडलाइट और डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं, जो इसे रेसिंग बाइक जैसा लुक देते हैं। बाइक में एयरोडायनामिक विंडशील्ड, स्प्लिट सीट, पॉलीगोनल रियर व्यू मिरर और स्पोर्टी फेयरिंग दी गई है। फ्यूल टैंक और ग्राफिक्स भी RC 200 जैसी ही हैं, जिससे बाइक पहली नजर में दमदार और एग्रेसिव लगती है।
164cc इंजन और दमदार परफॉर्मेंस
KTM RC 160 में 164cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 160 Duke में भी मिलता है। यह इंजन 19 हॉर्सपावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। पावर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए पिछले पहिये तक पहुंचाया जाता है। कंपनी के मुताबिक बाइक की टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा है। शानदार पावर-टू-वेट रेशियो इसे अपनी कैटेगरी में मजबूत दावेदार बनाता है।
फीचर्स और सेफ्टी
RC 160 को मजबूत ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें आगे 37mm इनवर्टेड फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए आगे 320mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, साथ में ड्यूल-चैनल ABS भी मौजूद है। बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पूरी तरह LED लाइटिंग और असिस्ट व स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
Yamaha R15 से मुकाबला
भारतीय बाजार में KTM RC 160 का मुकाबला सीधे Yamaha R15 से होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 1.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि R15 थोड़ी सस्ती है, लेकिन RC 160 का ज्यादा पावर और रेसिंग लुक युवाओं को ज्यादा आकर्षित कर सकता है।















