महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी से क्षत्रिय समाज में उबाल, राज्यसभा सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की हुंकार

अमरोहा : रविवार को आगरा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी और समस्त क्षत्रिय राजपूत समाज को “गद्दार की औलाद” कहे जाने से हसनपुर के क्षत्रिय समाज में जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग नगर के अमरोहा अड्डे पर एकजुट हुए और जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप को सौंपा। ज्ञापन में महाराणा सांगा को महान योद्धा और मेवाड़ का गौरव बताते हुए उनकी वीरता और शौर्य का बखान किया गया। क्षत्रिय समाज ने राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन की टिप्पणी को अत्यंत निंदनीय और पूरे समाज का अपमान बताया।

ज्ञापन में मांग की गई कि जिस व्यक्ति को महाराणा सांगा जैसे महान विभूति के इतिहास का ज्ञान तक नहीं है, उसकी राज्यसभा सदस्यता तत्काल समाप्त की जाए और उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। क्षत्रिय समाज ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो वे सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने के पश्चात आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर टिन्नू बाबा, बंटी चौहान, राजीव कुमार, महेंद्र सिंह, किशोरी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, नरेश चौहान, विशाल चौहान, सुभाष सिंह, धर्मवीर सिंह, उमेश कुमार, लाखन सिंह समेत कई दर्जन लोग उपस्थित रहे। इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर