बहन की शादी में कृति सेनन ने जमाया डांस का रंग, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ और पंजाबी गानों पर दिखाई धमाकेदार परफॉर्मेंस

Udaipur : लेक सिटी उदयपुर इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी के जश्न में रंगीन नजर आ रही है। 7 जनवरी से शुरू हुई शादी की रस्मों के बीच रैफल्स होटल में चल रहे समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस बीच, कृति सेनन की एनर्जी और डांस ने समारोह में चार चाँद लगा दिए।

हल्दी समारोह में कृति का धमाकेदार डांस
शुक्रवार को आयोजित हल्दी समारोह में कृति सेनन बहन नूपुर और उनके दोस्तों के साथ जमकर थिरकती नजर आईं। एक वीडियो में कृति, नूपुर और उनकी सहेलियां भोजपुरी गाने ‘सजना जी वारी-वारी’ पर मस्ती करती दिखाई दीं, जबकि सभी मेहमान उनकी इस एनर्जी को एन्जॉय कर रहे थे।

‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर कृति और वरुण शर्मा की धमाकेदार परफॉर्मेंस
शादी समारोह का एक और वायरल वीडियो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। इसमें कृति सेनन ने बॉलीवुड फिल्म फुकरे फेम अभिनेता वरुण शर्मा के साथ भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जोरदार डांस किया। इस परफॉर्मेंस को दूल्हा-दुल्हन नूपुर और स्टेबिन बेन भी खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट में एन्जॉय करते नजर आए। कृति की ऊर्जा से भरी प्रस्तुति ने शादी समारोह में मौजूद सभी मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बहन के लिए भावुक प्रदर्शन
कृति ने अपनी बहन नूपुर के लिए एक और भावुक प्रस्तुति दी। उन्होंने पंजाबी गाने ‘दिल तू जान तू’ पर परफॉर्म करते हुए मंच पर मां के साथ खड़े होकर नूपुर को प्यार भरी नजरों से देखा और माथे पर प्यार से चुंबन किया। इस दौरान समारोह में मौजूद परिवार और मेहमान भावुक हो गए।

11 जनवरी को होने वाला विवाह
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में 7 जनवरी से शुरू हुई थीं। 11 जनवरी को दोनों विवाह बंधन में बंधेंगे। शादी समारोह में कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी शामिल हैं, जो बुधवार को कृति और उनके परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे थे।


सुरक्षा और गोपनीयता का ध्यान
शादी के दौरान होटल और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केवल परिवार और करीबी रिश्तेदारों को समारोह में शामिल होने की अनुमति है। इसके अलावा किसी को भी फोटो या वीडियो लेने की अनुमति नहीं है। होटल स्टाफ को भी शादी से जुड़ी जानकारी गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें