संदीप पुंढीर
हाथरस/सिकन्दराराव। तहसील क्षेत्र के गांव कपसिया और नगरिया में 12+ के बच्चों के टीकाकरण हेतु कैम्प लगाया गया। जिसमे 12+ के बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड़-19 की वैक्सीन लगाई गईं।
बता दें कि संविलियन विद्यालय कपसिया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया में 12 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओ को कोविड़-19 की वैक्सीन लगाई गई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार सी.एच. एस. राजपाल सिंह के द्वारा 12 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोविड़-19 की वैक्सीन लगाई गई। इस संदर्भ में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नीलम शर्मा ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत 45 छात्र- छात्राओं में से 11 छात्र एवं 9 छात्राओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। शेष बच्चों को आगामी तिथि में कोरोना वैक्सीन लगवा दी जाएगी। इस अवसर पर पुष्पेंद्र वज्र, देवेश शर्मा, मंजू शर्मा आंगनवाड़ी, डॉ पवन शर्मा, कृष्ण कांत कौशिक, धर्मेन्द्र कुमार त्यागी, बंटी जाटव, ओमवीर सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।
वहीं संविलियन विद्यालय कपसिया में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के साथ साथ 12+ के सभी लोगों को पहली, दूसरी तथा बूस्टर डोज भी लगाई गईं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापिका जितेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत 12+ के 46 छात्र- छात्राओं में से 04 छात्र एवं 11 छात्राओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। शेष बच्चों को आगामी कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाई जायेगी।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ : श्रद्धालु क्यों घर ले जा रहें नागा-साधुओं के पैरों की धूल, जानिए महत्व
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
Saif Ali Khan Stabbed : एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
मनोरंजन, क्राइम, बड़ी खबर