कोटद्वार: नहीं चलीं बसें, यात्री परेशान

कोटद्वार: गढ़वाल मोटर ओनर्स लिमिटेड के वाहन स्वामियों के आह्वान पर चक्का जाम का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला। सुबह से ही जीएमओयू की बसें नहीं चलीं, जिससे आम लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने मे खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सैनी के नेतृत्व मे वाहन स्वामियों और अध्यक्ष के बीच वार्ता हेतु बैठक बुलाई गई, जिसमें वाहन स्वामियों ने अध्यक्ष के चुनाव पहले की भांति करने, जिन वाहन स्वामियों की सदस्यता रद हुईहै, उन्हें पुनः बहाल करने आदि की मांग रखी। बैठक में कोई हल नहीं निकला, जिसके चलते वाहन स्वामियों ने गुरुवार को भी चक्का जाम का एलान किया। रोडवेज और अन्य प्राइवेट गाड़ियां अपने विधिवत समय पर सुचारू रूप से चलेंगी, लेकिन गढ़वाल मोटर्स के अंदर आने वाली बसों का पहिया जाम रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें