कोटा राजस्थान की सरकारी बसों से बहराइच आ रहे स्कूली बच्चो की खबर से मचा हड़कंप

126 स्कूली छात्रो को घाघरा घाट पर पुलिस ने रोका मेडिकल जाँच के बाद भेजे गए जिला मुख्यालय
लाव लश्कर के साथ सीएचसी जरवल पहुँचे डीएम व एसपी
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। रविवार को जरवल रोड थाने के घाघराघाट पर पुलिस बैरियर पर एक के बाद एक कोटा(राजस्थान) की सरकारी बसों को आते देख जब उन्हे रोका गया तो उसमे सैकड़ो स्कूली बच्चों को देख पुलिस के होश ही उड़ गए जिसकी सूचना जिले के अधिकारियों को भी भेज दी गई पूछ-तांछ पर बस के चालक व परिचालकों ने बताया कि स्कूल के इन बच्चों को राजस्थान कोटा से लाया गया है जो बहराइच के विभिन्न क्षेत्रों के है।जिस पर रोके गए इन स्कूली बच्चों को सीएचसी जरवल(मुस्तफाबाद)लाया गया।मौके पर पहुँचे जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने  राजस्थान कोटा से जनपद बहराइच आने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए की जा रही कार्यवाही का जायज़ा लिया। मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, कोविड-19 नोडल डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. निखिल सिंह, डाॅ. डी.के. सिंह, डाॅ. आशीष श्रीवास्तव व अन्य चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए उप जिलाधिकारी कैसरगंज को निर्देंश दिया कि कोटा से आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही का पर्यवेक्षण करते रहें।इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घाघराघाट स्थित अस्थायी पुलिस चौकी का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले वाहनों एवं लोगों की जाॅच के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए उप जिलाधिकारी बाबू राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी जे.डी. यादव व पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
  आर.डी.टी किट से करवाई गई छात्रों की जाँच
जरवल।सी.एम.ओ. बताया कि आज 19 अप्रैल 2020 को 126 छात्रों की जरवल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आर.डी.टी. किट के माध्यम से जाॅच किया गया। इन सभी छात्रों की जाॅच कोटा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गयी। जाॅच के उपरान्त उन्हें वहाॅ से भेजा गया। फतेहपुर सीकरी में आगरा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुनः जाॅच सम्पन्न करायी गयी। जिसके पश्चात इन सभी छात्रों को जनपद बहराइच भेजा गया है। बहराइच पहुॅचने के उपरान्त बहराइच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी छात्रों की आर.डी.टी. किट के माध्यम से जाॅच सम्पन्न करायी जिसमें सभी परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए।
कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के है पोख्ता इंतजाम-सीएमओ
जरवल।मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा उपायों के अन्तर्गत 19 अप्रैल 2020 तक विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों में से 220 व्यक्तियों का 28 दिनों का होम क्वारन्टाइन पूरा हो गया है।
 सीएमओ ने बताया कि फैसिलिटी क्वारन्टाइन में आज तक 197 व्यक्तियों को रखा गया है। जिसमें से 122 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष 75 व्यक्ति क्वारन्टाइन में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस की जाॅच हेतु के.जी.एम.यू. लखनऊ में आज तक कुल 242 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे गये हैं जिसमें 214 व्यक्तियों के सैम्पल के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं। कुल 28 व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें