
कोटा : राजस्थान के कोटा में सरकारी मेडिकल कॉलेज की तृतीय वर्ष की एमबीबीएस छात्रा प्राची मीणा (21) ने शुक्रवार को अपने आवास में कथित रूप से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना आकाशवाणी कॉलोनी स्थित छात्रा के सरकारी क्वार्टर में हुई।
परिवार के अनुसार, प्राची हाल ही में मेडिकल कॉलेज की परीक्षा में खराब नंबर आने के बाद मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रही थी। वह झालावाड़ जिले में तैनात ऑल इंडिया रेडियो कर्मचारी की बेटी थी और परिवार मूलतः दौसा का निवासी है।
नयापुरा सर्कल इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि प्राची ने दोपहर में अपने कमरे में फांसी लगाई। उनकी बहन ने उन्हें लटकते हुए देखा और पड़ोसियों की मदद ली। उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसे परिवार को सौंपा जाएगा।











