
कोटा : जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां कार चलाते समय 55 वर्षीय अर्जुन गुंजल की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी ओर उतर गई। राहगीरों ने तुरंत पास जाकर देखा तो ड्राइवर सीट पर बेहोश अवस्था में अर्जुन गुंजल बैठे थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शुरुआत में लोगों को लगा कि यह हादसा नशे में ड्राइविंग के कारण हुआ है, लेकिन बाद में पहचान होने पर स्पष्ट हुआ कि मृतक पूर्व सरपंच अर्जुन गुंजल हैं। उनके रिश्तेदार भारत गुर्जर ने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ थे। घटना से कुछ घंटे पहले उन्हें उल्टी हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे गैस की समस्या बताकर सामान्य लिया था।
प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र सिंह ने बताया कि कार के पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। गाड़ी के शीशे तोड़कर लोगों ने अर्जुन को बाहर निकाला और सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं दिखी। अस्पताल में भी डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उन्हें बचाने की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली।










