‘प्यार करते हो तो जहर पी कर दिखाओ..’, गर्लफ्रेंड के कहने पर युवक ने पिया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत

Chhatisgarh Murder : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने प्यार को साबित करने के लिए एक युवक ने जहर खा लिया। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, और वहां पर उसकी प्रेमिका के कहने पर उसने जहर का सेवन किया। जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान, 20 वर्षीय कृष्ण कुमार पंडो की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

मामला क्या है?

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि, “लेमरू थाना क्षेत्र के देवपहरी गांव के कृष्ण कुमार पंडो ने 25 सितंबर को जहर खाया था, जिसे 27 सितंबर को कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत 8 अक्टूबर को हो गई। युवक के परिजनों का आरोप है कि उसने मौत से पहले बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता था।”

परिजनों का क्या कहना है?

परिजनों के अनुसार, जब युवती के परिवार को दोनों के प्रेम की जानकारी मिली, तो उन्होंने युवक को अपने घर बुलाया। प्रेमी-प्रेमिका का मिलना और प्रेम का प्रदर्शन कराने के लिए, परिजनों ने युवक से जहर पीने को कहा। परिजन का दावा है कि युवक ने उस युवती के परिवार के सदस्यों के कहने पर ही जहर खाया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक ने जहर अपने प्रेमिका के परिवार के सदस्यों के कहने पर खाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उसकी मौत के कारणों और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : दुर्गापुर गैंगरेप : MBBS स्टूडेंट से दुष्कर्म मामले में छोड़कर भागने वाला दोस्त गिरफ्तार, पिता बोले- ‘डिनर के बहाने ले गया था’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें