Kolkata : कोलकाता एयरपोर्ट पर थाई लायन एयर की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 130 यात्री फंसे

कोलकाता : थाई लायन एयर की बैंकॉक जाने वाली बोइंग 737-800 विमान को तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर रद्द कर दिया गया। इसके चलते विमान में सवार करीब 130 यात्रियों को होटल में ठहराया गया है।

यह विमान बैंकॉक के डॉन मुआंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार देर रात 151 यात्रियों को लेकर कोलकाता पहुंचा था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कोलकाता से बैंकॉक जाने वाले यात्रियों ने विमान में सवार होकर रात 2:35 बजे उड़ान की तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन तभी विमान के एयर-कंडीशनिंग सिस्टम में गड़बड़ी सामने आई। गर्म और उमस भरे माहौल में पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी दी और विमान को वापस पार्किंग बे पर लाने की अनुमति मांगी।

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने शनिवार अपराह्न बताया कि विमान को 2:43 बजे पार्किंग पर लौटा दिया गया और यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। बाद में जब स्पष्ट हुआ कि विमान की मरम्मत के लिए थाईलैंड से इंजीनियरों को बुलाना पड़ेगा, तब यात्रियों को एक स्थानीय होटल में ठहराया गया।

हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, थाईलैंड से इंजीनियर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे और विमान की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। प्रारंभिक योजना के अनुसार, विमान रविवार तड़के 2:30 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन एयरलाइन सूत्रों का कहना है कि अब इसके रविवार सुबह नौ बजे तक उड़ान भरने की संभावना है।

गौरतलब है कि यह विमान लगभग 10 वर्ष पुराना है और पहली बार 22 दिसंबर, 2015 को उड़ान भरी थी। इस घटना से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और एक बार फिर बोइंग विमानों की तकनीकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…