कोलकाता में पटाखों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 600 किलो विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार

New Delhi : कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद कोलकाता पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को एस्प्लानेड क्षेत्र से एक पटाखा विक्रेता को गिरफ्तार किया, जो करीब 600 किलो अवैध विस्फोटक लेकर आसनसोल भेजने की तैयारी में था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद जीशान के रूप में हुई है। वह बस टर्मिनस से भारी मात्रा में पटाखों के कार्टन परिवहन कर रहा था। पुलिस के एंटी-राउडी स्क्वॉड ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक शहर और उसके आसपास के इलाकों से तीन हजार किलो से अधिक प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए जा चुके हैं। इन पटाखों से न सिर्फ कान फोड़ने वाली आवाजें निकलती हैं, बल्कि वे वायु प्रदूषण भी बढ़ाते हैं। दर्जनों लोगों को इनके अवैध व्यापार और बिक्री के आरोप में बुक किया गया है।

इसी बीच, कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने संबंधी पूर्व आदेशों के अनुपालन पर रिपोर्ट पेश करे।

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने त्योहारों के दौरान पटाखों के उपयोग पर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार, केवल ‘ग्रीन क्रैकर्स’ ही निर्धारित समय में फोड़े जा सकेंगे।

पुलिस की अधिसूचना में कहा गया है कि अधिकृत ग्रीन क्रैकर्स का उपयोग 20 अक्टूबर को काली पूजा और दीपावली के अवसर पर रात आठ बजे से 10 बजे तक तथा 28 अक्टूबर को छठ पूजा के दिन सुबह छह बजे से आठ बजे तक ही किया जा सकेगा।

पुलिस आयुक्त ने हाल ही में शहीद मिनार के पास स्थित ‘बाजी बाजार’ का भी दौरा किया था और विक्रेताओं को केवल ग्रीन क्रैकर्स की बिक्री तक सीमित रहने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े : Banda : पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी विस्फोटक बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें