कोलकाता : आग की लपटों से घिरा होटल, 13 की मौत, 7 सुरक्षित बचे

कोलकाता। महानगर के मेछुआ बाजार स्थित होटल ऋतुराज में मंगलवार रात आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर दुर्घटना की जानकारी ली। उन्होंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम को पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया। ममता ने सलाह दी कि झुलसे लोगों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जाए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे होटल ऋतुराज में आग की लपटें उठती देखी गईं। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां पहुंचीं। यह काफी पुराना होटल है। होटल की पहली मंजिल पर एक गोदाम और दूसरी मंजिल पर रेस्तरां है। तीसरी से छठी मंजिल पर आवासीय और कर्मचारी क्वार्टर हैं। होटल में ठहरे कुछ लोग तो छत पर शरण लेने में सफल रहे, लेकिन कई फंसे रहे। रात लगभग 11:30 बजे आग बुझाई जा सकी।

इसके बाद अग्निशमन कर्मी और आपदा राहत कर्मचारी नीचे से और छत के रास्ते होटल में दाखिल हुए। होटल के तीसरी से छठी मंजिल तक के कमरों में प्रवेश करके छानबीन की गई। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान 13 लोगों के शव बरामद किए गए।

अधिकारियों का कहना है कि घटना के समय तेज बरसात हो रही थी। होटल की छत पर फंसे सात लोगों को भी हाइड्रोलिक सीढ़ी की मदद से सुरक्षित बचाया गया। नगर निगम मंत्री और मेयर फिरहाद हकीम के अलावा मंत्री शशि पांजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे