झाड़ियों में मिला युवती का अर्धनग्न शव, दुष्कर्म की आशंका

पश्चिम बंगाल : कोलकाता के न्यूटाउन में शुक्रवार सुबह एक युवती का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, युवती की बलात्कार के बाद हत्या की गई हो सकती है, हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने लोहे के पुल के पास झाड़ियों में युवती का शव पड़ा देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जांचकर्ता उसकी पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बलात्कार और हत्या उसी झाड़ी में हुई या कहीं और हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल