भारत में iPhone 16e की कीमत जानें, और देखें दुबई व अमेरिका में कितना है अंतर

लखनऊ डेस्क: iPhone 16e की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है और इसकी शुरुआती कीमत 59,000 रुपये रखी गई है. यह मॉडल 19 फरवरी को लॉन्च हुआ था और फिलहाल यह सबसे सस्ता iPhone है. भारत में iPhone 16e के 128GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. हालांकि, बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और ट्रेड-इन डील्स से 6,000-7,000 रुपये की बचत हो सकती है. इन डील्स के बाद, iPhone 16e का बेस वेरिएंट 50,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल सकता है.

अगर आप विदेश से iPhone मंगवाने का सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि अमेरिका में iPhone 16e की कीमत 599 डॉलर (लगभग 52,300 रुपये) है, जो सबसे सस्ती है. वहीं, जापान में इसकी कीमत 58,200 रुपये है. दूसरी ओर, दुबई में iPhone 16e की कीमत 2,599 दिरहम (लगभग 62,000 रुपये) है, जो भारत से अधिक है. यूनाइटेड किंगडम में भी इसकी कीमत भारत से ज्यादा है, जहाँ बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 66,999 रुपये है.

iPhone 16e के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की OLED स्क्रीन, फेसआईडी, और USB-C पोर्ट है. इसे A18 चिपसेट से लैस किया गया है, जो ऐपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है. रियर में 48MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 12MP का सेंसर दिया गया है. इसके अलावा, म्यूट स्विच को एक्शन बटन से बदल दिया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा