जानिये ऐसा मंत्र जिसको नहाते वक्त दोहराया तो ज़िन्दगी बदल सकती है !

New Delhi : सुनने में जरूर अटपटा लगता है लेकिन ऐसा हकीकत में एक मंत्र शाश्त्रो में जताया गया है जिसे नहाते दौरान पड़ने से साड़ी धन सम्बन्धी समस्याएं दूर हो जाती है। हमारे धर्म में नहाने को एक खास महत्वता दी गई है क्योकि नहाने से शरीर की अशुध्दिया मिट जाती है। और हिन्दू धर्म में मंदिर आदि में पूजा सिर्फ वे लोग ही करते है जो नहा कर जाते है। बिना नहाये पूजा करना भगवान का अपमान माना गया है। शाश्त्रो में लिखा है की जो व्यक्ति तन मन से स्वच्छ होता है उसीकी देवी देवता सुनते है। यही वजह है की हम रोज़ नहाते है ताकि स्वच्छ रह सके और ऐसा करने पर रोग होने की संभावना कम रहती है।

तो हम एक ऐसा चमत्कारी मंत्र आपको बताएँगे जिससे आप पुण्य हासिल कर सकते हो। इस मंत्र की इतनी शुद्धता है की इसे नहाते समय जपने से इंसान का भाग्य रुख बदल देता है और धन की कमी दू हो जाती है। दरअसल इस मंत्र से भाग्य में धन की प्राप्ति के आड़े आ रही बाधाएं दूर हो जाती है और धन की प्राप्ति के सारे मार्ग खुल जाते है। हम नहाते है इसे सारी अशुद्धियाँ दूर हो जाती है लेकिन फिर भी कुछ ऐसी नकारात्मक ऊर्जा हमारे शरीर में रहती है जो इस मंत्र को स्नानं करते वक़्त जपने से मिट जाती है ।

भ्राह्म्ण लोग अक्सर नहाते वक़्त अपनी आँखों को मूंद कर किसी न किसी श्लोक का दोहराएं करते है ऐसा करने पर काफी फल मिलता है। यदि इस मंत्र का जाप नित्य नहाते समय पालती लगाकर आँख बंद करके ॐ कार ध्वनि से प्राम्भ कर किया जाए तो इसका फल काफी अधिक प्राप्त होता है और ये काफी लाभकारी भी है। एक बात और ध्यान में रखे की इस मंत्र का जाप यदि मन में कम ध्वनि से करे तो लाभ अधिक प्राप्त होता है और यही सही तरीका है जाप करने का।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें