
राहुल पत्नी के बेबी बंप को सहलाते हुए दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर को देखकर साफ पता चलता है कि दोनों अपने पहले बच्चे के आने को लेकर कितने खुश हैं। अथिया को राहुल के साथ एक गार्डन में देखा जा सकता है वो व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं। राहुल और अथिया की तस्वीरों को देखकर प्रशंसक भी उन्हें दुआएं दे रहे हैं। वहीं अथिया के पिता बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है। शेट्टी ने दिल वाला इमोजी शेयर कर अपनी खुशी दिखायी है। राहुल ने अथिया साथ साल लंबी डेटिंग के बाद साल 2023 में शादी की थी।Oh, baby! 🍃🐣💐🪬♾️💘@theathiyashetty pic.twitter.com/GdbIqbdW2l
— K L Rahul (@klrahul) March 12, 2025















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत