पतंग ने रोकी विमान की उड़ान! सोलापुर एयरपोर्ट पर प्लेन के पंखे में फंसा पतंग का धागा, 34 यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग

मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर एयरपोर्ट पर एक विमान के पंख में लैंडिंग के दौरान पतंग का नायलॉन का धागा फंस जाने के बाद पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान की सुरक्षित लैंंडिंग की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और 34 यात्रियों की जान बच गई। इस घटना के बाद सोलापुर पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर के पास नायलॉन का पतंग का धागा बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध गुरुवार को मामला दर्ज किया है। इस मामले की छानबीन जारी है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को दो नाबालिग बच्चे सोलापुर एयरपोर्ट क्षेत्र की सुरक्षा दीवार फांदकर रनवे पर आ गए और वहां पतंग उड़ाने लगे। बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे मुंबई से एक विमान सोलापुर पहुंचा। इसमें कुल 34 यात्री सवार थे।

सोलापुर हवाई अड्डे के रनवे पर विमान उतरते समय पतंग विमान के पंख में फंस गई। जैसे ही पायलट ने यह देखा, वह सतर्क हो गया। उसने सतर्कता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया। इससे 34 यात्रियों के लिए एक बड़ा संकट टल गया।

इस मामले में जब तलाशी ली गई, तो पता चला कि कुछ नाबालिग बच्चे एयरपोर्ट के इलाके में पतंग उड़ा रहे थे। पुलिस ने इन बच्चों की तलाश की और बच्चों और उनके अभिभावकों को अच्छी तरह समझाया। इसके बाद इन बच्चों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने आज सुबह एयरपोर्ट के करीब ही अवैध रूप से नायलॉन की पतंगें बेचने वाले दुकानदार बिलाल इब्राहिम शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले की छानबीन जारी है।

यह भी पढ़े : यूपी में शर्मनाक हरकत! जमीन पर सो रहा था युवक, बैंककर्मी ने चेहरे पर कर दिया पेशाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें