पतंग की डोर ने ली 10 लोगों की जान, एक दिन में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

Gujarat Kite Manja Death : गुजरात में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें लोगों ने जमकर पतंगबाजी की। इस बार का यह त्योहार कई परिवारों के लिए जीवनभर का दर्द लेकर आया है। तेज और खतरनाक पतंग की डोर ने सूरत और अन्य शहरों में कई लोगों की जान ले ली है, जिससे राज्य भर में मातम पसरा हुआ है।

मकर संक्रांति के मौके पर हुए इन दर्दनाक हादसों में अब तक 10 लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं। खासतौर पर सूरत के जहांगीरपुरा और जिलानी ब्रिज की घटनाओं ने लोगों का दिल दहला दिया है।

सूरत के जहांगीरपुरा इलाके की आनंद विला सोसाइटी में एक 8 वर्षीय बच्चे की दुखद मौत हो गई। बच्चे अपने घर के पास साइकिल चला रहा था, तभी आसमान से गिरकर आई धारदार पतंग की डोर (मांझा) अचानक उसके गले में फंस गई। डोर इतनी तेज थी कि बच्चे का गला गहरे तक कट गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और आसपास के लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन खून बहुत बह चुका था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस भयावह घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बच्चे के साथ हुए हादसे का दर्दनाक दृश्य साफ देखा जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूरत के जिलानी ब्रिज पर एक परिवार का हंसता-खेलता जीवन एक पल में खत्म हो गया। मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला यह परिवार बाइक से गुजर रहा था। तभी बाइक चला रहे पिता के गले में अचानक पतंग का मांझा फंस गया।

मांझे से बचने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होकर ब्रिज की रेलिंग से टकराई। जोरदार टक्कर से पिता, मां और उनकी छोटी बेटी बाइक समेत सीधे नीचे गिर गए। इस भीषण हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मां को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

इस दर्दनाक हादसे का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस और प्रशासन ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को कोलकाता भेज दिया है।

गुजरात में प्रतिबंध के बावजूद, खतरनाक चाइनीज मांझा और कांच लगे धागों का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मांझे से कटने के कारण 10 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं सैकड़ों लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़े : UP : फ्लैट में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, कमरे में न्यूड मिले युवक-युवतियां; बिखरे पड़े थे कॉन्डम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें