आदेशों की धज्जियां उड़ा रहें पतंगबाज : चाइनीज मांझे में फंसकर गिरा स्कूटी सवार युवक

प्रयागराज। जिले के नैनी क्षेत्र में चाइनीज मांझे से फंसकर एक स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल युवक को पास के एक निजी अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित चाका निवासी रवि कुमार सोनी पुत्र मानिक चन्द्र दूबे जो कि अरैल घाट पर चाय नाश्ता की दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

मंगलवार को नैनी के मलहरा फ्लाई ओवर ब्रिज से स्कूटी लेकर अरैल की ओर जा रहा रहा था उसी दौरान चाइनीज मंझे के चपेट मे आने से स्कूटी सवार रवि गिरकर घायल हो गया। मंझा गर्दन पर पड़ते ही युवक के गले से खून बहने लगा और वह स्कूटी लेकर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का नजारा देख राहगीरों ने तत्काल युवक को उठाकर निकट के एक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के बाद डॉक्टर घर को भेज दिया।

वहीं लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस ऐसे लोगों पर कब कसेगी नकेल। ऐसे ही रहा तो न जाने कितने लोग घायल होते रहेंगे। अब देखना है कि प्रशासन कब करेगी चाइनीज मंझा इस्तेमाल करने वालों के प्रति कार्रवाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई