राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा से किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन

चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा से उम्मीदवार किरण चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी, बिप्लब देब और भाजपा के विधायक मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा की उम्मीदवार किरण चौधरी ने कहा, “मैं सबसे पहले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पीएम नरेन्द्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, मनोहर लाल खट्टर जी, जे.पी. नड्डा जी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं। हमारे परिवार का भाजपा के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है…

आज प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हुई हूं… हमेशा से मैंने बहुत ईमानदारी और नीयत के साथ काम किया है और आने वाले समय में भी मैं राज्यसभा में हरियाणा के सभी विषयों को उठाऊंगी…”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें