हत्यारा डॉक्टर! सीरियल किलर ने किए 100 से ज्यादा मर्डर, मगरमच्छों को खिलाता था लाशें

दिल्ली में हत्यारा डॉक्टर । दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सीरियल किलर डॉक्टर देवेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो 100 से अधिक हत्याओं में शामिल रहा है। आरोपी को ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से भी जाना जाता है और वह पैरोल से फ़रार था, पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान में बाबा बनकर रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी उसकी हत्या, किडनी रैकेट और अन्य आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश करने के बाद हुई है।

पुलिस के मुताबिक, डॉ. शर्मा ने 1995 से 2004 के बीच अपने गिरोह के साथ मिलकर सैंकड़ों हत्याएं कीं। उसने शवों को नहर में फेंक दिया करता था, जहां मगरमच्छ उन्हें खा जाते थे। यह सिलसिला वर्ष 1998 से 2004 तक चला, जब उसने डॉ. अमित के साथ मिलकर अवैध रूप से 125 लोगों का किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया। वर्ष 2004 में उसकी गिरफ्तारी के बाद इन अपराधों का खुलासा हुआ।

डॉ. शर्मा का इतिहास भी काफी खतरनाक रहा है। उसे 21 हत्या के मामलों में चार्जशीट किया गया है, जिनमें से सात में उसे दिल्ली में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है, वहीं गुरुग्राम में एक मामले में उसे फांसी की सजा दी गई है। 9 जून 2023 को वह दो माह की पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन उसके बाद उसने सरेंडर नहीं किया।

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अलीगढ़ के थाना छबड़ा, गांव पुरैनी से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही न केवल सीरियल किलिंग का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि किडनी रैकेट भी उजागर हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अब कोर्ट में उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : UP IAS Transfer : चार जिलों के DM व 14 IAS अफसरों का ट्रांसफर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सर्वदलीय मंडल की 3 टीमों को किया गया ब्रीफ भारतीय सेना ने इन पाक चौकियों का मिटाया नामो-निशां Viral Video : क्यों चलती बाइक पर प्रेमिका ने प्रेमी को चप्पल से पीटा ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह हाइ ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल