
फरीदाबाद। सारन थाना क्षेत्र स्थित जवाहर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक सेल्समैन ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। आरोपी ने महिला का मर्डर करने के बाद उसके शव को बेड में छिपा दिया। शव से दुर्गंध न आए, इसलिए वह पूरे घर में लगातार अगरबत्ती जलाता रहा।
घटनास्थल पर पहुँचने के बाद आरोपी अपनी नानी के पास गया और उसे बताया कि उसने महिला का मर्डर कर दिया है। नानी ने तुरंत सारन थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुँचकर मकान का ताला तोड़ने के बाद बेड से शव को बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। आरोपी अभी पुलिस के हाथों नहीं आया है, लेकिन उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई है ताकि आरोपी को जल्दी से जल्दी पकड़ने में मदद मिल सके।