झांसी के रक्सा में व्यापारी का अपहरण : हाईवे पर पड़ी मिली बाइक, दुकान से लौटकर घर नहीं पहुंचा

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा रक्सा में गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान चलाने वाले माधव मोहन गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता (उम्र 34 वर्ष) का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया।

माधव मोहन गुप्ता, प्रतिदिन की तरह 14 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे अपनी दुकान पर गया था। शाम को लगभग 8:15 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान, रास्ते में उन्हें अगवा कर लिया गया। जब वह रात 9 बजे तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी।

तलाश के दौरान, परिजनों को रक्सा हाईवे पर स्थित गोपाल आड़तिया के ट्रांसफॉर्मर के पास माधव की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में खड़ी मिली। इसके बाद वे दुकान तक पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला।

मामले की सूचना तत्काल रक्सा थाना पुलिस को दी गई। प्रार्थी महेश कुमार गुप्ता, अपहृत के पिता हैं, उन्होंने थाने में लिखित तहरीर देकर बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

रक्सा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर