झांसी में दिनदहाड़े अपहरण की वारदात : ट्रैक्टर की ट्रॉली में युवक को किया किडनैप, प्रधान का मोबाइल छीनकर भागे बदमाश

झांसी। जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में मंगलवार को किडनैपिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक अज्ञात युवक को ट्रैक्टर की ट्राली में बंधक बनाकर ले जा रहे कुछ बदमाशों का खिरिया गांव के प्रधान राजा भैया से विवाद हो गया। बदमाश खुद को एसटीएफ का जवान बताने लगे। प्रधान ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो एक बदमाश उनका मोबाइल छीनकर नदी के रास्ते भाग गया। यह सूचना मिलते ही मोंठ एरच समेत भारी पुलिस बल सक्रिय हो गया। प्रधान ने भी पुलिस से लिखित शिकायत की है।

ट्रैक्टर की ट्रॉली में डालकर किडनैपिंग, प्रधान ने किया विरोध

जानकारी के अनुसार, मोंठ क्षेत्र के ग्राम खिरियाघाट गांव के प्रधान राजाभैया यादव, कुमरार रोड के नजदीक बने हनुमान मंदिर के पास अपने खेत में फसल की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान एक लाल रंग का ट्रैक्टर मंदिर के पास आकर रुका, उसमें से कुछ लोग उतरे। एक अज्ञात युवक को जंगल की ओर से लाये, हाथ पैर बांधकर ट्रॉली में फेंक दिया। अपहरण की इस वारदात पर ग्राम प्रधान की नजर गई तो वह दौड़कर वहां पहुंचे उन्होंने विरोध जताते हुए कारण पूछा। बदमाश बताने लगे कि “यह युवक पागल है, और घर से भाग आया था। अब जाने से मना कर रहा है, तो इसे जबरन घर ले जा रहे हैं।”

बदमाश ने खुद को बताया एसटीएफ का जवान

राजा भैया यादव के अनुसार, “बदमाशों की यह कहानी सुनकर उन्हें शक हुआ कि वह युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं। इतनी देर में वह खिरियाघाट की ओर निकल चुके थे। शक होने के बाद जब वह बाइक से तेज रफ्तार दौड़ रहे ट्रैक्टर के पीछे गए तो ट्रैक्टर से एक युवक नीचे उतर गया। खिरियाघाट पुल के नज़दीक उसने ग्राम प्रधान को रोक लिया।

प्रधान बताते हैं कि युवक ने खुद को एसटीएफ का जवान बताया और कहीं बात करने के लिए मोबाइल मांगने लगा। प्रधान ने उसका आईडी कार्ड देखा और मोबाइल में उसकी फोटो ले ली। जिससे युवक प्रधान से गाली-गलौज करने लगा और उसका मोबाइल छीनकर नदी के किनारे जंगल की ओर भाग गया। प्रधान और उसके साथियों ने पीछा किया लेकिन वह उसे पकड़ने में नाकाम रहे।

प्रधान को परिवार समेत एक सप्ताह में खत्म करने की धमकी

ग्राम प्रधान के साथ यह घटना होते ही उसके परिजन एकत्रित हो गए। प्रधान ने मोंठ थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया। प्रधान ने लिखा कि जब बदमाश उनके मोबाइल लेकर भागा तो उन्होंने अपने मोबाइल पर कॉल लगाया। दूसरी तरफ से बदमाश ने धमकी दी है कि एक सप्ताह के भीतर तुम्हें और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे।

झांसी पुलिस अलर्ट मोड पर

इतनी शिकायत मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी, भारी पुलिस बल के साथ एक्टिव हो गए। जल्द ही सर्किल का पुलिस बल सूचना पर दौड़ पड़ा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और जंगलों की तरफ भी खोजबीन शुरू कर दी।

सीओ बोले- “मामला संज्ञान में नहीं”

उक्त प्रकरण में मोंठ पुलिस क्षेत्रधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्र का कहना है कि “मामला उनके संज्ञान में नहीं है, संबंधित थाना प्रभारी से जानकारी कर इस संबंध में कुछ बता पाऊंगा।”

हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर